9नवरात्र में कन्याओं ने 8000 घरों में कार्यक्रम कराये
900 कन्याओं ने 61 गाँवों में कराये यह कार्यक्रम
खरगोन। मध्य प्रदेश
पाटीदार समाज के जय श्री अम्बे सेवा संस्थान द्वारा संचालित माँ अम्बिका गुरूकुलम, पिपरी में नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत 108 अग्निहोत्र एवं तरूरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गायत्री धाम, सैंधवा के पंडित मेवालाल पाटीदार के मार्गदर्शन एवं प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमें नवरात्र के दिनों में गाँव-गाँव, घर-घर शक्ति उपासना के कार्यक्रम सम्पन्न कराने वाली 900 कन्याओं ने भाग लिया। श्री अम्बे सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री विजय पाटीदार एवं उपाध्यक्ष डॉ. सुनील पाटीदार ने बताया कि यह 900 कन्याएँ निमाड़ अंचल के 61 गाँव से आई थीं। उन्होंने नवरात्र के हर दिन सायं 7.30 से 8 बजे तक विभिन्न गाँव -मोहल्लों में अलग-अलग घरों में दुर्गा चालीसा पाठ, दुर्गा बीज मंत्र जप एवं 24 गायत्री महामंत्रोच्चार की साधना कराई। विजयादशमी के दिन आयोजित यह कार्यक्रम इस नवरात्र साधना अभियान का पूर्णाहुति समारोह ही था। पं. मेवालाल जी ने अपने संदेश में नई पीढ़ी में धार्मिकता और संस्कारों के समावेश के लिए गुरूकुल परम्परा के आदर्शों को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता बताई। धर्म, संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित देवकन्याओं का स्वागत एवं उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता को पुष्ट करने के लिए अगली चैत्र नवरात्र में ऐसे शक्ति जागरण नवरात्र महोत्सवों के आयोजन की आवश्यकता है, जिनके माध्यम से बेटियों को शस्त्र एवं शास्त्र का प्रशिक्षण दिया जा सके। कार्यक्रम की संयोजिका सुनीता पाटीदार ने कन्या पूजन में पधारे आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। श्रीमती मीरा पाटीदार ने कर्मकांड कराया। डॉ. सुनील पाटीदार ने अपने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में मोठापुरा के तरूमित्र दिनेश पाटीदार एवं प्रेम पाटीदार ने दुर्लभ प्रजाति के पौधों का पूजन कर रोपण किया।