वृक्षारोपण - बिहार और प. बंगाल में वर्षों से चल रहा है साप्ताहिक रविवासरीय अभियान
कोलकाता। प. बंगाल
अखिल विश्व गायत्री परिवार कोलकाता की टीटागढ़ बैरकपुर शाखा एवं श्रीश्री शम्भुनाथ मंदिर परिचालन समिति बैरकपुर के सदस्यों के द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2016 से लगातार प्रति रविवार को वृक्षारोपण किया जाता है। यह शाखाएँ बिना कोई बाहरी अनुदान लिए आपसी सहयोग से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चला रही हैं। समाचार लिखे जाने तक शाखा ने 400 सप्ताह तक सतत वृक्षारोपण का भागीरथी लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। शाखा ने 12 मई को 398वें सप्ताह में रहाड़ा, वॉर्ड नं 2, (विवेकानंद स्टेडियम के नजदीक) खरदाह, कोलकाता में वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न किया।
टीटागढ़ बैरकपुर की सिमरी बक्सर (बिहार) में स्थित एक अन्य सम्बद्ध शाखा द्वारा भी पिछले 316 सप्ताह से साप्ताहिक रविवासरीय वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। बिहार के ही नवादा जिले के नारदीगंज में गायत्री परिवार की बाल संस्कार शाला द्वारा पिछले 203 सप्ताह से साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।