56वाँ रक्तदान शिविर : 208 यूनिट रक्तदान हुआ
जमशेदपुर। झारखण्ड
जमशेदपुर में गायत्री परिवार के नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ, प्रज्ञा महिला मंडल ने काशीडीह स्थित डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के सहयोग से 56वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर 26 मई को डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 208 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री चन्देश्वर खाँ ने गायत्री परिवार के युवाओं द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस की ओर से श्री सौगंध सिंह ने सभी रक्तदाताओं और शिविर में सक्रिय गायत्री परिवार के युवाओं का आभार व्यक्त किया। शिविर से पूर्व यज्ञ किया गया, जिसके मुख्य यजमान विद्यालय संचालक श्री दिलीप सिंह एवं उनकी सहधर्मिणी श्रीमती सरोज सिंह थे। शिविर संयोजन में श्री संजीव सिन्हा, श्री पुष्पेन्द्र कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार सचान का सहयोग रहा।