नेत्र एवं सर्वरोग निदान शिविर
प्राची तीर्थ, सोमनाथ। गुजरात
अखिल विश्व गायत्री परिवार और रामभुबेन उकाभाई चुड़ासमा सेवा समिति ने श्री कोली समाज भवन प्राची में नि:शुल्क सद्गुरू सुपर मेगा नेत्र निदान शिविर, दंत यज्ञ एवं सामान्य रोग जाँच शिविर का आयोजन किया। आरंभ में गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता पत्रकार जादवभाई चुडासमा ने अपने विचार रखे।
उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से विश्व कल्याण के लिए और सबके उत्थान के लिए गायत्री उपासना एवं प्रार्थना करने का आह्वान किया। परम पूज्य गुरूदेव का फोटो और साहित्य भेंट कर शिविर के दानदाता श्री कानाभाई सोलंकी और उनके परिवार का सम्मान किया गया।
इस शिविर में डॉ. अल्केश भाई ने कुल 110 रोगियों की जाँच की, जिनमें से 36 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए राजकोट ले जाया गया। डॉ. नयनाबेन रावलिया अक्षर डेंटल क्लिनिक वेरावल ने 15 मरीजों की जाँच कर उनका इलाज किया। भागीरथ सिंह राठौड़ माधव क्लिनिक घांटिया फाटक में 40 से अधिक
मरीजों की जाँच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ दी गइर्ं। हाड़ वैध रविराज बर्डिया तलाला और हमीरभाई ने 30 मरीजों की सेवा की। आयोजकों की ओर से सभी के लिए जलपान और भोजन प्रसाद की सुंदर व्यवस्था भी की गई थी।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए कानाभाई सोलंकी (बोसान), नाथाभाई सोलंकी (थरेली), नारणभाई, रोहितभाई दरबार (अमरपुर), राहुलभाई राठौड़ (बोसान), वलाभाई (कंतला) और दिवालीबेन (प्राची), सोनीबेन, गोरखमघी बेन चुडासमा और भुवनेश्वरी बेन चुडासमा का विशेष योगदान रहा।