प्रज्ञापीठ का वार्षिकोत्सव नए सभा कक्ष का लोकार्पण
सिधमुख, चूरू। राजस्थान
गायत्री जयंती-गंगा दशहरा पर्व, परम पूज्य गुरूदेव का महाप्रयाण दिवस एवं गायत्री प्रज्ञापीठ सिधमुख के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय
कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी समारोह में भामाशाह श्री मनीष गुप्ता द्वारा नवनिर्मित हॉल का उदघाटन भी किया गया। प्रज्ञापीठ के कार्यवाहक श्री बालदान चारण द्वारा समयदान और विशेष अंशदान कर सहयोग करने वाले कार्यकर्त्ताओं का सम्मान किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 14 जून को 500 कलशों की भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। सायंकाल श्री गोपाल स्वामी की टोली ने श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा के साथ हजारों लोगों को जीवन के उत्कर्ष की मार्मिक प्रेरणाएँ दीं। श्री मनीष गुप्ता जी के प्रतिनिधि श्री राजकुमार गुप्ता, संदीप गोयल और दीपक शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर हॉल का उद्घाटन किया।द्वितीय दिवस दीप महायज्ञ में भाग लेने वाले सैंकड़ों यजमानों को गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिकाएँ और चालीसा भेंट की गइर्ं। गायत्री जयंती और गंगा दशहरा पर्व का आयोजन 24 कुंडीय यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें सिधमुख और आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।