सत्प्रवृत्तियों को प्रोत्साहन, सेवा का सम्मान, नवचेतना जागरण अभियान
नशामुक्तिपखवाड़ा : एएसआई ने बच्चों को दी शिक्षा डरें नहीं, पुलिस को सूचित करें
जोबट, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में जोबट में नशा मुक्ति पखवाड़ा मनाया गया। इसके अंतर्गत एएसआई श्री मोहन सिंह डाबर ने गायत्री शक्तिपीठ उ. मा. विद्यालय में छात्र- छात्राओं को स्थानीय सरल भाषा में तरह-तरह के नशे के दुष्प्रभाव बताये। उन्होंने बच्चों को यह हौसला भी दिलाया कि यदि कोई व्यक्ति आपको नशा करने के लिए प्रेरित करे, तो आप बिना किसी झिझक के थाने में आकर व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट दर्ज करवायें, डरे नहीं। थाना प्रभारी श्री अंकित जाट ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का नशा नहीं
करने की शपथ दिलाई और कहा कि कोई भी आपको नशे का प्रलोभन दे तो आप 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। बच्चों को नशे से बचने के लिए कई प्रकार के उपाय एवं उपचार बताए गए। कांस्टेबल श्री रामकुमार गौतम एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। प्राचार्य श्रीमती रविकांता वर्मा द्वारा आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।