युवा कार्यकर्त्ता मण्डल प्रशिक्षण शिविर
ज्ञानरथ और झोला पुस्तकालय चलाने के संकल्प उभरे
देवास। मध्य प्रदेश इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में जन्म शताब्दी वर्ष की तैयारियों के
अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा कार्यकर्त्ता मण्डल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में देवास गायत्री शक्ति पीठ पर सम्पन्न हुए शिविर में अभूतपूर्व संकल्प उभरे, शानदार सफलता मिली। शिविर में इंदौर उपजोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा, उज्जैन उपजोन प्रभारी श्री महेश आचार्य, प्रज्ञापीठ संरक्षक दुर्गा समाधिया और उज्जैन युवा समन्वयक श्री मुकेश पाटीदार का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस शिविर में शक्तिपीठ और प्रज्ञापीठ द्वारा ज्ञानरथ चलाने का निर्णय लिया गया। 11 परिजनों ने घर-घर जाकर झोला पुस्तकालय चलाने का संकल्प लिया। श्री कन्हैयालाल मोहरी ने उन्हें इसके लिए झोला और साहित्य उपलब्ध कराने का वचन दिया। श्रीयुत् श्रीकृष्ण शर्मा ने सभी कार्यकर्त्ताओं को ‘स्वाध्याय बिना शयन नहीं’ की तर्ज पर सत्साहित्य विस्तार बिना शयन नहीं की प्रेरणा दी। युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक श्री प्रमोद निहाले ने प्रत्येक कार्यकर्त्ता को किसी न किसी मंडल से और किसी न किसी रचनात्मक अभियान से अवश्य जुड़ने की प्रेरणा दी।