जनमन में श्रद्धा और विश्वास जगाने के लिए घर-घर गायत्री उपासना एवं यज्ञ होने चाहिए -शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि
शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश
गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में तीन दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न कराने शान्तिकुञ्ज से आई श्री शशिकांत सिंह की टोली ने नवनिर्मित साधना कक्ष का लोकार्पण भी किया। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि ने कहा कि संत तुलसीदास ने मानवीय अंत:करण में निहित उच्च आदर्शों के प्रति श्रद्धा और विश्वास को ही पार्वती और शिव कहा है। आज जन-मन में इन्हें प्रतिष्ठित करने के लिए घर-घर यज्ञ एवं गायत्री मंत्र की उपासना की आवश्यकता है। इसी से समाज में संस्कारों का उदय होगा, समाज श्रेष्ठ बनेगा। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत ओलंपिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा जी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने गायत्री परिवार के साथ अपने कई दशकों के संबंधों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुरूदेव का साहित्य लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।