जन-जन में देवत्व जगाना ही सच्ची गुरू दक्षिण
जिला स्तरीय समारोह
50 गुरू दीक्षा एवं 300 विद्यारंभ संस्कार हुए
चत्तौड़गढ़। राजस्थान
गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ में मनाए गए गुरू पूर्णिमा पर्व में पूरे चित्तौड़गढ़ जिले से आये 1000 से अधिक गायत्री परिजनों ने भाग लिया। पंच कुंडीय यज्ञ हुआ, 50 लोगों ने गुरू दीक्षा ली। पर्व पूजन के बाद श्री जगदीश जोशी ने गुरू महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा जी के शिष्य के रूप में घर-घर जाकर उनके विचार एवं संस्कारों को फैलाना, सत्साहित्य के स्वाध्याय के लिए प्रेरित करना, जन-जन में देवत्व जगाना गायत्री परिवार से जुड़े परिजनों की सर्वोत्तम गुरूदक्षिणा है। श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्य सेंट्रल एकेडमी, बस्सी में 20 जुलाई को यज्ञ के साथ गुरू दीक्षा संस्कार कराया गया। इसमें श्री शंकर लाल सालवी और श्री देवी लाल गूजर ने कक्षा पाँचवीं से बारहवीं तक के 300 से अधिक छात्रछात्राओं एवं स्टाफ का गुरू दीक्षा संस्कार कराया।