‘दिया’ की जिला स्तरीय आत्मीयता विस्तार कार्यशाला
कार्यशाला को संबोधित करते श्री संदीप त्रिपाठी
अलवर। राजस्थान : दिया राजस्थान के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ अलवर में 4 अगस्त कोआत्मीयता विस्तार कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें अलवर जिले के 60 युवा कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता दिया की जयपुर शाखा के प्रतिनिधि श्री सन्दीप त्रिपाठी ने कहा कि आज का युवा पारिवारिक आत्मीयता के अभाव में गलत संगत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। उन्होंने गायत्री परिवार से अपने बच्चों को युगऋषि के विचार और माता जी की आत्मीयता के स्नेह सूत्र से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने इसके लिए नई पीढ़ी की मनोभूमि के अनुरूप नए प्रयोग किये जाने की आवश्यकता बताई। श्री संदीप त्रिपाठी ने 215 रविवारों से चल रहे वृक्षारोपण अभियान की उपलब्धियाँ बताइर्ं। युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए समर कैम्प और बाल संस्कार शालाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री रामेश्वर जी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की लब्धियों की चर्चा की। श्री जितेन्द्र यादव ने दिया संगठन द्वारा अलवर जिले में चलाई जा रही रचनात्मक गतिविधियों का परिचय कराया। डॉ. सरोज गुप्ता, श्री मुकेश गुप्ता, अमित वशिष्ठ, अरूण जी सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।