गुरू पूर्णिमा पर्व के भव्य समारोह
सुप्रसिद्ध सभागार में गुरू पर्व का रंगारंग कार्यक्रम
मुम्बई। महाराष्ट्र
गायत्री परिवार मुंबई ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। ठाणे के गडकरी रंगायतन ऑडिटोरियम में एक विशाल कार्यक्रम हुआ। इसमें शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री योगेंद्र गिरि एवं प्रख्यात गायिका इशिता विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। गुरू पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में पूज्य गुरूदेव का विशेष सन्देश, ‘मुझे कुछ हीरे चाहिए’, सुनाया गया। श्री गिरि जी ने सतगुरू की प्राप्ति पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया एवं सामूहिक गुरू दीक्षा संस्कार सम्पन्न कराया। इशिता विश्वकर्मा ने अपने भावपूर्ण गीतों से श्रोताओं के हृदयों को गुरूनिष्ठा, संकल्प और समर्पण भाव से भर दिया। बाल संस्कार शाला के बच्चों ने प्रज्ञागीत और भरत नाट्यम प्रस्तुत किया। गुरू पूर्णिमा पर्वोत्सव में मुंबई अश्वमेध यज्ञ की डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गयी एवं अश्वमेध महायज्ञ में सक्रिय योगदान देने वाले कार्यकर्त्ताओं को स्मृति चिह्न के रूप में ‘सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा’ एवं वाङ्मय खण्ड ‘युगद्रष्टा का जीवन दर्शन’ भेंट कर सम्मानित किया गया।