महाविद्यालय में 101 पौधे रोपे
रीवा। मध्य प्रदेश
दिनांक 16 अगस्त 2024 को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में भारत पेन्शनर्स समाज रीवा एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार रीवा के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत कॉलेज परिसर में विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित कार्यकर्त्ताओं से वृक्ष पूजन कराया गया, तत्पश्चात् गायत्री मंत्रोच्चार के साथ 101 पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष श्री शेर बहादुर सिंह, महासचिव श्री राजेन्द्र सिंह बघेल, संरक्षक डॉ. मंगलेश्वर सिंह एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य तथा सहयोगी स्टाफ की उपस्थिति में गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी श्री प्रमोद सिंह, व्यवस्थापक श्री हेमराज शर्मा, जिला समन्वयक श्री रवीन्द्र सिंह, तहसील समन्वयक श्री ऋषिकेश तिवारी, ट्रस्टी श्रीमती पुष्प दशरथ सिंह, प्रसून सिंह ने भाग लिया। उपस्थित सभी परिजनों को गुरूदेव का साहित्य भेंट किया गया।