आयुर्वेद महाविद्यालय में वाङ्मय स्थापना
वाङ्मय स्थापना समारोह में उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश : गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञानयज्ञ अभियान के अन्तर्गत जावित्री इंस्टीट्यूटऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एण्ड हॉस्पिटल, रायबरेली रोड, लखनऊ के पुस्तकालय में युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित वाङ्मय के सम्पूर्ण 79 खण्डों की पना की गई। यह गायत्री ज्ञान मंदिर द्वारा विगत लगभग 14 वर्षों से चलाए जा रहे वाङ्मय स्थापना अभियान के अंतर्गत 417वीं स्थापना थी। सक्रिय कार्यकर्त्ता श्री हंस जी ने अपने पूर्वजों की स्मृति में यह साहित्य भेंट या है। सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को हिन्दी अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की गई। अभियान संयोजक श्री उमानंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह साहित्य मानवीय गरिमा का बोध कराता है। श्रीमती ऊषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये, संस्थान की प्राचार्या डॉ. सीमा सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।