सुरम्य जलाशयों के तट पर मनाया गया श्रावणी पर्व
हैदराबाद। तेलंगाना
दिनांक 19 अगस्त 24, श्रावणी पूर्णिमा के दिन राजस्थानी ब्राह्मण महासभा द्वारा श्रावणी उपाकर्म का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 200 से अधिक गायत्री साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के विविध चरण हेमाद्रि संकल्प, प्रायश्चित्त स्नान, ऋषितर्पण, देवतर्पण, मनुष्यतर्पण जैसे विविध कर्मकाण्डों के माध्यम से मानव जीवन की गरिमा और परम पूज्य गुरूदेव के रूप में अवतरित महान ऋषिसत्ता के सान्निध्य लाभ का गौरव बोध कराया गया। इस कार्यक्रम में 24 बटुक ब्राह्मणों ने यज्ञोपवित धारण किया। समस्त 200 विप्र बंधुओं ने 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में आहुतियाँ समर्पित कीं। इस कार्यक्रम के संचालन एवं सफलता में गायत्री परिवार हैदराबाद की ओर से सर्वश्री गोकुलचंद उपाध्याय, विनोद चौरसिया, नरेशकुमार साहू, चंद्रराज पटेल, राम आसरे शांता उपाध्याय, संतोष दीदी ने विशिष्ट योगदान दिया। राजस्थानी ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी सर्वश्री पुरूषोत्तम लाला, रामदेव नागला, दामोदर जोशी, हरिकिशन ओझा, भगवान बिलाल, पवन उपाध्याय, सत्यनारायण उपाध्याय, मोहनलाल व्यास की गरिमामय उपस्थिति रही।