गोरखपुर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024: 10,000 छात्रों की सहभागिता, परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
गोरखपुर,उत्तरप्रदेश 19 अक्टूबर 2024: अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा में गोरखपुर जनपद के 80 विद्यालयों से 10,000 बच्चों ने भाग लिया।
परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें गोरखपुर सदर, सहजनवा, खजनी, भटहट और अन्य ब्लॉकों के विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक और अन्य कर्मचारी शामिल हुए।
इस परीक्षा के संरक्षक एवं समन्वयक डॉ. विश्वनाथ तिवारी और सह समन्वयक बहन कुसुम यादव के नेतृत्व में सूर्य चंद्र शुक्ल, गंगेश्वर पाण्डेय, सी.एम. श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, इंद्रजीत मिश्र और सीमा सिन्हा ने व्यवस्थाओं का कुशल संचालन किया।
गोरखपुर शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में 1,250 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि अन्य केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता दिखाई।
गायत्री परिवार ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस परीक्षा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।