विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के प्रशंसनीय प्रयास
खिलचीपुर, राजगढ़। मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर की तिथियों में व्यसनमुक्त भारत सप्ताह मनाया गया। गायत्री शक्तिपीठ खिलचीपुर ने इस उपलक्ष्य में उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर में जागरूकतापरक कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा 9 से 12 तक के 322 विद्यार्थियों को नशामुक्त और संस्कारयुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। गायत्री शक्तिपीठ खिलचीपुर के व्यवस्थापक श्री कन्हैयालाल शर्मा तथा परिव्राजक श्री सुनील शर्मा ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि व्यसन मित्र के रूप में हमारे जीवन में घुसते हैं और शत्रु बनकर हमें मार डालते हैं। अत: समय पर चेतने और उनसे दूर रहने की आवश्यकता है। बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव, नशे से बचने के उपाय तथा स्वच्छता संबंधी जानकारियाँ भी दी गई । विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की।