ज्योति कलश यात्रा से जुड़े दायित्व बताये
गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर देवास में आरती करते साधक और यज्ञोपवीत संस्कार
हर परिजन दो पंचायतों में मिशन के विचारों को पहुँचाये
देवास। मध्य प्रदेश
गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर पर शारदीय नवरात्र महापर्व के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुए सामूहिक गायत्री महामंत्र जप के नव दिवसीय अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। महानवमी के दिन पंच कुण्डीय महायज्ञ के साथ साधकों ने अपने अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी श्री विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि पूर्णाहुति के समय सभी श्रद्धालुओं को अपने बच्चों को सद्गुणी एवं संस्कारवान बनाने के लिए प्रेरित किया गया। अनेक बच्चों के विभिन्न संस्कार हुए। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री देवीशंकर तिवारी ने सभी से अपने बच्चों को आगामी 9 नवम्बर को होने जा रही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शामिल कराने का निवेदन किया। युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने आगामी दिनों मध्य प्रदेश में सम्पन्न होने जा रही ज्योति कलश यात्रा के परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक परिजन को कम से कम दो पंचायतों में मिशन की विचार धारा को पहुँचाने का लक्ष्य दिया।