शक्तिपीठ पर आयोजित हुई युवा कार्यशाला, सुनाए जीवन के अनुभव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश
दिनांक 29 अक्टूबर को गायत्री परिवार आलमबाग, लखनऊ द्वारा हेमन्त नाथ प्रज्ञापीठ आलमबाग लखनऊ के परिसर में पंचम युवा दिव्य जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उत्तर रेल्वे में कार्यरत युवा सीनियर डिविजनल मेटेरियल मैनेजर श्री कृष्ण मुरारी ने किया।
उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी शक्तिपीठ पर आयोजित हुई युवा कार्यशाला, सुनाए जीवन के अनुभव सुनाते हुए युवाओं को सच्चाई एवं सन्मार्ग पर चलकर कभी हार न मानने की प्रेरणा दी। पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक श्री जी.एस. शर्मा ने मानव जीवन की गरिमा व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक श्री ए.के. अग्निहोत्री ने तनाव प्रबंधन विषय पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री अरूण श्रीवास्तव ने यज्ञ व मंत्र विज्ञान तथा व्यक्तित्व विकास व व्यसन मुक्ति विषय पर प्राचीन व आधुनिक ग्रंथों, महापुरूषों, पौराणिक कथाओं तथा गुरूदेव के साहित्य के उदाहरण देते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में भाग ले रहे युवाओं को कई अन्य शिक्षाविदों के विचारों का भी लाभ मिला।