जाग्रत् संवेदनाओं के प्रभाव से सम्पन्न हुए सत्प्रवृत्ति संवर्धन के कार्यक्रम
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, महानिदेशक परिवार कल्याण की सेवाओं का अभिनंदन
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान को गति देने के लिए पारित कर चुके हैं ऐतिहासिक आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश
दिनांक 2 नवंबर को डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, महानिदेशक परिवार कल्याण का सेवा निवृत्ति समारोह सम्पन्न हुआ। उन्होंने इस समारोह में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ. सुधीर श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुमित्रा श्रीवास्तव को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। श्रीवास्तव दम्पति ने गायत्री परिवार की ओर से गायत्री मंत्र का दुपट्टा एवं युग साहित्य भेंट कर स्वस्थ दीर्घ जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल का अभिनंदन किया। डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल का उत्तर प्रदेश में ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ अभियान के विस्तार में महान और अविस्मरणीय योगदान है। कुछ दिनों पूर्व उनके द्वारा ही वह ऐतिहासिक आदेश पारित कया गया था, जिसमें गर्भ संस्कार के विज्ञान को चिकित्सकों, आशा वर्करों, ए.एन.एम., स्वास्थ्य कर्मियों एवं गर्भवतियों को गायत्री परिवार के प्रशिक्षित कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश के प्रभाव से पूरे प्रदेश में आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान का बृहद् स्तर पर विस्तार होगा। सेवा निवृत्ति समारोह का आरंभ ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान की राष्ट्रीय संयोजन, भूतपूर्व स्वास्थ्य चिकित्सा महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि डॉ. गायत्री शर्मा के वीडियो संदेश के साथ हुआ। उन्होंने अपने संदेश में डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्हें शान्तिकुञ्ज आने का भावभरा आमंत्रण भी दिया। डॉ. अग्रवाल ने गायत्री परिवार के अभियान को गति देने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा अग्रवाल पहले से ही आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी में अपना सहयोग दे रही हैं।