अपने बचपन के विद्यालय में वृक्षारोपण कर गद्गद हुए न्यायाधीश
जहानाबाद। बिहार
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इक्किल में 13 अक्टूबर को प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 176वें वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेतिया में पदस्थापित एडीशनल जज विमलेन्दु कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की समस्या का ही नहीं, दैनंदिन जीवन से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान है। पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और वर्षा को संतुलित करने में मदद करते हैं। न्यायाधीश महोदय ने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान को अद्भुत एवं शानदार कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि मेरी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय में संपन्न हुई थी। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में रंगेश कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार, चुन्नु कुमार, अवनीश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रो. डॉ. कृष्ण मोहन शर्मा आदि अनेक युवाओं की सहभागिता रही।