दिवंगत देवात्माओं को भावभरी श्रद्धाञ्जलि
भावभरी श्रद्धाञ्जलि
घाटोटांड़, रामगढ़। झारखण्ड गायत्री शक्तिपीठ घाटोटांड़ से जुड़े समर्पित कार्यकर्त्ता श्री दुर्गा प्रसाद जी का 8 अक्टूबर को 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे मुंगेर, बिहार के मूल निवासी थे और सन् 1989 से मिशन को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे थे।
इंदौर। मध्य प्रदेश : इंदौर के वयोवृद्ध कार्यकर्त्ता श्री राधेश्याम आचार्य तथा श्री रमेशचंद्र राजपूत का देहावसान हो गया। स्व. श्री आचार्य जी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक के रूप में भी सेवाएँ प्रदान कीं। अनेक वर्षों तक मिशन की सेवा करने के बाद 84 वर्ष की आयु में उन्होंने जीवन की अंतिम साँस ली। श्री रमेशचंद्र राजपूत पुलिस विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक आदि पदों पर सेवाएँ देते हुए भी परम पूज्य गुरूदेव के सच्चे शिष्य की भूमिका निभाते रहे। वे गायत्री शक्तिपीठ केसरबाग रोड, इंदौर के साथ जुड़कर पूज्य गुरूदेव की विचारधारा से लोगों को जोड़ते रहे।
निभाई नेत्रदान की पुण्य परंपरा
श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता, मेरठ। उत्तर प्रदेश गायत्री परिवार मेरठ के वयोवृद्ध परिजन श्री महेंद्र कुमार गुप्ता, मुरारीपुरम का दिनांक 4 नवम्बर को 85 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। उन्होंने मरणोपरांत भी परमार्थ की पुण्य परंपरा का अनुसरण करते हुए अपने नेत्रदान का संकल्प लिया था, तद्नुसार उनके दोनों नेत्र लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के आई बैंक को दान कर दिये गए।
श्री समरेन्द्र नारायण सिंह, उत्तरी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली शाखा के साथ जुड़कर मिशन का विस्तार कर रहे श्री समरेन्द्र नारायण सिंह का दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को देहावसान हो गया। स्व. श्री समरेन्द्र जी ने सुमधुर वाणी में प्रज्ञा गीतों के माध्यम से और मिशन की विभिन्न पत्रिकाओं का वितरण करते हुए समाज पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मधु सिंह और तीन बच्चों के साथ रहते हुए दिल्ली में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे थे।
श्रीमती कुमारी बाई साहू, भिलाई। छत्तीसगढ़: रिसाली, भिलाई निवासी मिशन की कार्यकर्त्ता बहिन श्रीमती कुमारी बाई साहू का दिनांक 9 नवम्बर 2024 को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे 30 वर्षों से अधिक समय से मिशन की सेवा में संलग्न थीं। 1993 में संपन्न भिलाई अश्वमेघ यज्ञ में और 1911 में सम्पन्न जन्म शताब्दी समारोह में उन्होंने विशेष सेवाएँ प्रदान कीं।