जन्मशताब्दी के विराट लक्ष्य के साथ सक्रियता का निरंतर बढ़ता उत्साह
ज्योति कलश यात्रा हेतु उपजोन स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
बलपुर। मध्य प्रदेश
जन्मशताब्दी जनजागरण अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों पूरे मध्य प्रदेश में ज्योति कलश यात्राओं के संचालन और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है। इसके लिए हर क्षेत्र में टोलियों का गठन किया जा रहा है। टोलियों के प्रशिक्षण के लिए उपजोन स्तर पर कार्यर्शालाएँ आयोजित की जा रही हैं। यह नवगठित एवं प्रशिक्षित टोलियाँ प्रत्येक तहसील स्तर पर पाँच और नौ कुंडीय यज्ञ संपन्न करायेंगी। जबलपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जबलपुर उपजोन के अधीनस्थ जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर और मंडला जिलों के लिए गठित् 25 टोलियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मध्य प्रदेश जोन के सह समन्वयक श्री प्रभाकांत तिवारी एवं छिंदवाड़ा उप जोन के समन्वयक श्री देशमुख जी ने उन्हें अनुशासन, आचार संहिता, आहार और व्यवहार की जानकारी दी। उन्हें यज्ञीय अनुशासन के साथ कार्यकर्त्ता गोष्ठियों के संचालन एवं संगठन निर्माण के सूत्र सिखाए गए। कार्यशाला का उद्घाटन गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री बृज बिहारी शर्मा ने केंद्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत कर किया। इसे सफल बनाने में बृजेश शर्मा, प्रकाश सेन, प्रकाश मुरझानी,रमेश तिवारी, सुश्री कविता का सहयोग रहा।