अखण्ड ज्योति पाठक सम्मेलन
ब्यावर, अजमेर। राजस्थान
गायत्री शक्तिपीठ ब्यावर ने 17 दिसम्बर 2023 को अखण्ड ज्योति पाठक सम्मेलन का आयोजन कर जीवन के उत्थान में परम पूज्य गुरूदेव के विचारों का महत्त्व बताया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता गायत्री महिला महाविद्यालय पुष्कर के प्राचार्य प्रो. सुरेश वैष्णव ने कहा कि अखण्ड ज्योति पत्रिका ने लाखों लोगों के जीवन में क्रान्तिकारी परिवर्तन किया है। इसकी सामग्री पाठकों को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है, तनाव और अवसाद से मुक्ति दिलाती है।
शक्तिपीठ कार्यवाहक डॉ. गुरूदत्त शर्मा एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री रमेश भराडिया ने अखण्ड ज्योति पत्रिका को अध्यात्म का वैज्ञानिक प्रतिपादन करने वाली पत्रिका बताया। उन्होंने कहा कि अखण्ड ज्योति में व्यक्ति, परिवार और समाज निर्माण के सूत्र तथा विश्व शान्ति का मार्ग निहित है।
कई अन्य विद्वानों ने भी इस पत्रिका की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों से स्वयं इसका स्वाध्याय करने और अधिक से अधिक लोगों को पढ़ने की प्रेरणा देने का आह्वान किया।