नवयुग की सृजन चेतना का विस्तार
पटना। बिहार
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, पटना के द्वारा 4 फरवरी से गंगा घाटों की सफाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। उस दिन नगर के गाँधी घाट पर स्वच्छता और जनजागरूकता का कार्यक्रम रखा गया। युवा प्रकोष्ठ के परिजनों ने घाटों की सफाई तो की ही, गंगा घाट तथा अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। अभियान में जुटे परिजनों ने लगभग 250 युवा भाई एवं 90 माता व बहिनों को 11 फरवरी के स्वच्छता अभियान में भागीदारी का आमंत्रण दिया। लगभग यही क्रम 11 फरवरी को भी दोहराया गया।
228वाँ वृक्षारोपण सप्ताह
प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ बिहार की पटना शाखा द्वारा 4 फरवरी को मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना (मीठापुर) के कैम्पस में बड़े उत्साह एवं जुनून के साथ वृक्षारोपण किया गया। शाखा द्वारा चलाए जा रहे सतत साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान का यह 228वाँ कार्यक्रम था।
इसमें शाखा द्वारा संचालित बाल संस्कारशाला, कंकड़बाग के ओजस्वी एवं तेजस्वी भाईयों ने भाग लिया। उन्होंने पहले से लगाये गये पौधों की निराई एवं सिंचाई भी की।