703वाँ वृक्षारोपण-हरीतिमा संवर्धन सप्ताह
गायत्री परिवार यूथ ग्रुप कोलकाता विगत14 वर्षों से नियमित रविवासरीय वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। 21 अप्रैल 2024 को इस अभियान का 703वाँ सप्ताह था।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने उस दिन लगाए जाने वाले वृक्षों का पूजन किया और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने जीवन में वृक्षों की महत्ता को पौराणिक दृष्टांतों के माध्यम से उजागर करते हुए कहा कि हमारे देश में वृक्षों की देवता के रूप में अकारण ही पूजा नहीं होती थी। वृक्ष ही जीवन और पर्यावरण का आधार हैं। वृक्षों के घटने से आज तापमान ही नहीं बढ़ रहा, कुपोषण, सहज औषधियों का अभाव, जीव-जन्तुओं के लुप्त होने से पर्यावरण असंतुलन जैसी अनेक समस्याएँ उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करना सीखना होगा, तभी वह हमें सम्मानित जीवन देगी।
जीपीवायजी कोलकाता की टीम ने रूद्राक्ष, आंवला, तुलसी सहित विभिन्न औषधीय एवं छायादार पेड़ों की पौध का पूजन कर उन्हें विभिन्न स्थानों पर रोपा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीपीवायजी कोलकाता के समन्वयक श्री रवि शर्मा, पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के गायत्री परिवार की युवा टीम,स्वयंसेवक कार्यकर्त्ता, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। शान्तिकुञ्ज की ओर से पूर्वी जोन समन्वयक श्री योगेन्द्र गिरी, युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि श्री आशीष सिंह, श्री रामावतार पाटीदार, डॉ. गोपाल शर्मा, श्री रविकांत साहू, श्री संतोष महतो आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशिष्ट योगदान दिया।