शीलनाथ धूनी टेकरी परिसर से पॉलीथिन और बोतलें हटाई
पॉलीथीन मुक्ति के लिए चलाया अभियान
देवास। मध्य प्रदेश
गायत्री शक्तिपीठ की टीम ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए शीलनाथ धूनी परिसर की सफाई की। इस अभियान में शामिल नन्हे-मुन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भारी मात्रा में पॉलीथिन, बोतलें, कुरकुरे के पैकेट, शराब की बोतलें, बिस्किट के खाली पैकेट इत्यादि बीन कर एकत्रित किए।
देवस्थानों में स्वच्छता रखें युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले और देवकरन कुमावत ने अपने विशिष्ट संदेश में लोगों से देवस्थानों को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब हम देवदर्शन के लिए जाएँ तो वहाँ किसी प्रकार का कचरा न छूटे, इसका ध्यान अवश्य रखें।
प्राकृतिक एअर कण्डीशनर गायत्री परिवार देवास ने आगामी दिनों प्रशासन और कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने की जानकारी दी। परिजनों ने अपने जन्मदिवस, पूर्वजों की स्मृति जैसे विशिष्ट दिनों में वृक्ष लगाकर इस प्राकृतिक स्थल को एअर कण्डीशनर का स्वरूप देने का आह्वान किया। इस स्वच्छता अभियान में गायत्री परिवार के लक्ष्मण पटेल, गोपाल श्रीवास्तव, दीप्ति पाठक, मंजू पटेल, कामना पटेल, श्रद्धा निहाले, दुर्गा
पटेल सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।