गायत्री परिवार ने चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया
उदयपुरवाटी, नीम का थाना। राज. अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय
इकाई के तत्त्वावधान में कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय
चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों का गायत्री महामंत्र का दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को एडवोकेट मोतीलाल सैनी एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केन्द्र संचालिका बीके सुनीता बहिन तथा सर्वोदय कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद तंवर ने संबोधित किया। उन्होंने डॉ. बिधानचंद्र रॉय को याद किया, जिनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। वे केवल एक डॉक्टर ही नहीं, बल्कि देश के महान शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समुदाय का जीवन सेवाभाव, त्याग, साहस एवं समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से डॉक्टर्स के मनोबल और साहस में वृद्धि होती है।