युवा संगठन-गुजरात के मार्गदर्शन में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस
गुजरात
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में और युवा संगठन-गुजरात के मार्गदर्शन में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस 31मई 2024 को नाना चिलोडा,अहमदाबाद स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में व्यसनमुक्ति जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
गायत्री परिवार की सक्रिय बहनों ने देव आवाहन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया । अहमदाबाद जिला युवा संयोजक श्री जीतुभाई पटेलने वर्तमान समयमें व्यसनमुक्ति अभियान की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी । व्यसनमुक्ति अभियान के सक्रिय कार्यकर्ता गिरीशभाई पटेलने प्रेजेंटेशन एवम विडीयो के माध्यम से व्यसन क्या है, उसमें कौन फंसता है, कैसे फंसता है, व्यसन से व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं प्रकृति को क्या नुकशान होते है, महिलाओंको व्यसन कैसे नुकशान करतें है, व्यसन से कैसे बचा जाए इन सभी पर विस्तृत जानकारी दी ।
उपस्थित सभीने व्यसनसे दूर रहने की और दूसरों को व्यसन छोडने के लिए प्रेरित करनेकी प्रतिज्ञा ली । व्यसनमुक्ति साहित्य का भी वितरण किया गया ।