ऋषि परंपराओं को अपनाना ही भारतीय संस्कृति का मूल
बानसूर राजस्थान
अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला कार्य समिति द्वारा आरसीआई स्कूल बानसूर में भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया गया और कैसे बच्चे स्वस्थ समृद्ध साहसी वीर धैर्यवान कर्तव्य पुरायण और अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के सारे सूत्र जिला प्रभारी श्री सुभाष जी यादव, कोषाध्यक्षक श्री किशन लाल यादव जी शास्त्री रघुवीर जी ने बताया। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भारतीय संस्कृति परीक्षा मे दिनांक 18 अक्टूबर को शामिल हो। संस्कार परिपाटी के बारे में भी बताया गया और अपने जन्मदिन पर सभी को एक पेड़ भारत माता, अपने माता-पिता और गुरुजनों के नाम पर लगाने का संकल्प दिलाया गया। निदेशक डॉक्टर विजय यादव ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मण सैनी श्री मुकेश ढाचोलिया श्री भूप सिंह यादव व्यस्थापक एवू विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र शामिल रहे। टैगोर पब्लिक स्कूल बहराम बॉस सैनी पब्लिक स्कूल आर एम किड्स एकेडमी, डॉल्फिन स्कूल, मारानाथा एकैडमी रामपुर बाल विकास स्कूल रतनपुरा आदि विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुस्तक के वितरण की गई।