नि:शुल्क पुस्तकालय की स्थापना ऑनलाइन अध्ययन के लिए इंटरनेट सुविधाएँ भी उपलब्ध
सीधी। मध्य प्रदेश : गायत्री परिवार ट्रस्ट सीधी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आचार्य श्रीराम शर्मा स्वाध्याय पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री के.के. मिश्रा ने बताया कि पुस्तकालय पूर्णत: नि:शुल्क है। गायत्री शक्तिपीठ सीधी द्वारा संचालित पुस्तकालय में पठन-पाठन हेतु आध्यात्मिक वातावरण के साथ नि:शुक्ल वाईफाई की सुविधा भी पलब्ध कराई गई है, ताकि पाठक इंटरनेट पर उपलब्ध युग साहित्य एवं आर्ष साहित्य का भी अध्ययन कर सकें। श्री के.के. मिश्रा ने बताया कि पुस्तकालय में उपलब्ध धार्मिक ग्रंथ, वेद-वेदांग, उपनिषद, महापुरूषों की जीवनी, पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से लोगों को अपने गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति का परिचय कराया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु समसामयिक पत्रिका एवं समाचार पत्र भी उपलब्ध हैं। शक्तिपीठ पर संगीत की कक्षाएँ लगाई जाती हैं एवं ध्यान, योग, साधनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।