देव परिवार निर्माण संकल्प समारोह
‘मेरा गाँव देव गाँव’, ‘मेरा परिवार देव परिवार’ जैसे अभियान चलाएँगे। अमेठी को युग निर्माणी जिला बनायेंगे।
अमेठी। उत्तर प्रदेश
मार्च 2025 में अमेठी में राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होने जा रहा है। 4 अगस्त 2024 को टेरी, मुंशीगंज के आशीर्वाद मैरिज हॉल में गायत्री शक्तिपीठ अमेठी की ओर से आयोजित भव्य देव परिवार निर्माण संकल्प समारोह ने इस आयोजन की सफलता की सशक्त बुनियाद रखी। इसमें अमेठी, लतानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली से आए हजारों कर्मठ कार्यकर्त्ता एवं प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। संकल्प समारोह में अमेठी को युग निर्माणी जिला बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मेरा गाँव देव गाँव’, ‘मेरा परिवार देव परिवार’ जैसे अभियान चलाने, नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की प्रेरणाएँ दी गई । युवाओं के साथ व्यक्तित्व परिष्कार, भारतीय संस्कृति का प्रचार, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन, नारी जागरण अभियान सहित समाज को आगे बढ़ने के लिए अनेक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। मुख्य वक्ता शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री आशीष सिंह ने आगामी राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ को सृजनात्मकता और सक्रियता की दृष्टि से लघु श्वमेध यज्ञ का स्वरूप देने की प्रेरणा दी। शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री राम शंकर पटेल, अयोध्या जोन समन्वयक श्री देश बंधु तिवारी, उपजोन समन्वयक श्री कैलाश नारायण तिवारी, डॉ. सुधाकर सिंह ने भी संबोधित किया। अमेठी के जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह ने महायज्ञ के लिए अंशदान के संकल्प की रूआत की। उन्होंने पाँच लाख रूपये, युवा प्रभारी डॉ. प्रवीण सिंह दीपक ने एक लाख रूपये तथा श्री सुभाष चंद्र द्विवेदी ने एक लाख रूपये के अंशदान के साथ न्नदान का संकल्प लिया। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि श्री प्रभाकर सक्सेना सहित अनेक गणमान्यों की उपस्थिति रही।