बीएचईएल, जगदीशपुर के कर्मचारियों ने सीखे तनाव प्रबंधन के सूत्र
कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकता है।
‘‘तनाव जीवन का अभिन्न अंग है। जो इसका प्रबंधन नहीं कर पाते, वे कष्ट पाते हैं। जो आध्यात्मिक जीवन, नैतिक मूल्यों के पालन, ध्यान, योग आदि से तनाव प्रबंधन में सक्षम होते हैं, उनके जीवन में हर चुनौती नई-नई क्षमताओं का विकास करती जाती है। मनुष्य के अंदर वह सामर्थ्य है, जिससे कि वह अपने पुरूषार्थ के बल पर बड़ी से बड़ी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकता है।’’ - श्री आशीष सिंह, शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि
जगदीशपुर, अमेठी। उत्तर प्रदेश गायत्री परिवार अमेठी के सौजन्य से दिनांक 5 अगस्त 2024 को बीएचईएल जगदीशपुर के कांफ्रेंस हॉल में व्यक्तित्व परिष्कार एवं तनाव प्रबंधन विषय पर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें युवा प्रकोष्ठ, शान्तिकुञ्ज के प्रतिनिधि श्री आशीष सिंह ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार और अनुभव व्यक्त किए। सेमीनार का शुभारंभ एचईएल के महाप्रबंधक श्री नवीन कौल, एच.आर. प्रमुख श्री एस.पी. सिंह, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह, युवा जिला समन्वयक डॉ. दीपक सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। श्री नवीन कौल ने शान्तिकुञ्ज के साथ जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। राजभाषा अधिकारी श्री जन्मेजय सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। श्री एस.पी. सिंह ने अंत में अतिथियों, आयोजकों, समस्त सहयोगी एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।