शक्तिपीठों में मनाये गये श्रावणी पर्व समारोह ऋषि परंपरा के अनुगमन और सांस्कृतिक चेतना के उन्नयन के संकल्प जगाए
शक्तिपीठ खरगोन में मनाया जा रहा श्रावणी पर्व
खरगोन। मध्य प्रदेश
गायत्री गौशाला वृक्षतीर्थ मेहरजा खरगोन में द्विजत्व के संकल्प का पर्व श्रावणी पूरे उत्साह और विधि-विधान के साथ मनाया गया। दशविधि स्नान, ऋषिपूजन, तर्पण, यज्ञोपवीत पूजन, धारण अथवा परिवर्तन के पश्चात् सभी ने गायत्री यज्ञ करते हुए जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाने के संकल्प लिए। श्रावणी उपाकर्म में ज्ञात-अज्ञात पापों के प्रायश्चित हेतु हेमाद्रि संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में यज्ञोपवीतधारी और सामान्य श्रद्धालु सभी ने भाग लेते हुए ऋषि परम्परा का अनुसरण करने की प्रेरणा पाई। परिव्राजक श्री सौरभ मोरे ने कर्मकाण्ड सम्पन्न कराया। श्री लक्ष्मण पटेल ने देव पूजन किया। उपस्थित भाई-बहिनों ने रक्षाबंधन का पर्व भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी ने एक-दूसरे को रक्षासूत्र बाँधते हुए बहिनों की सुरक्षा का संकल्प लिया, शुभकामनाएँ दीं। पर्वोत्सव में सर्वश्री योगेश पाटीदार, हीरालाल सोनी, मुकेश पाटीदार, संजय विष्णोले, श्याम सोनी, मोहन कुशवाह, शुभम पाटिल, संदीप सांगरे आदि के साथ ही आसपास की शाखाओं से पधारे सैकड़ों परिजनों ने भागीदारी की।