आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी : एक ऐतिहासिक शासकीय आदेश
महानिदेशक, परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ ने प्रदेश के सभी जनपदों एवं विकासखण्डों में चिकित्सालयों एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को गर्भवती माताओं के प्रशिक्षण के लिए गायत्री परिवार के प्रशिक्षित कार्यकर्त्ताओं की सेवा लेने के लिए निर्देश दिए
लखनऊ : महानिदेशक, परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2024 को पत्र संख्या- प०क०/08- शि०/ विविध पत्रा०/ vol- 2/2024-25/ के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्रांत के समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को विशेष निर्देश भेजा गया है। इसके अनुसार जनपद के समस्त महिला चिकित्सालयों, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहाँ होने वाली बैठकों/सम्मेलनों में गर्भवती माताओं और गर्भस्थ शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी वैज्ञानिक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए गायत्री परिवार के प्रशिक्षित कार्यकर्त्ताओं की सेवाएँ ली जाएँ, ताकि आने वाला शिशु विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, बल्कि वह मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक, समग्र रूप से स्वस्थ हो। इस शासकीय निर्देश के अनुसार आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान में प्रशिक्षित गायत्री परिवार के क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता उपरोक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुँचकर अपने गर्भ संस्कार आन्दोलन के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी, आशा बहिनों, स्वास्थ्य कर्मी, पर्यवेक्षक एवं गर्भवती माताओं को स्वस्थ जीवन शैली, आहार-विहार, योगासन, प्राणायाम, ध्यान, गर्भ संवाद एवं अन्य विषयों की विस्तृत वैज्ञानिक जानकारियाँ प्रदान करेंगे और प्रशिक्षण देंगे।
कार्यकर्त्ताओं में उत्साह, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने की पहल
यह आदेश होते ही प्रांत के समस्त जनपदों के समन्वयक एवं सह-समन्वयक (आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी) अपने-अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर ‘गर्भ संस्कार’ आन्दोलन को गति देने के लिए उत्साहित हैं। लखनऊ, बरेली और महाराजगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी के प्रभारियों को निर्देश जारी भी कर दिए हैं कि वे अपने यहाँ होने वाली बैठकों/सम्मेलनों एवं प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवसों में गायत्री परिवार के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती बहिनों के प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉक्टर प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैल जीजी जी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में डॉ. गायत्री शर्मा, राष्ट्रीय मन्वयक, डॉ. संगीता सारस्वत, प्रांतीय समन्वयक उत्तर प्रदेश के साथ लखनऊ के कार्यकर्त्ता डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, श्रीमती सुमित्रा श्रीवास्तव एवं गायत्री परिवार के कई भाई-बहिनों ने इस विशिष्ट सफलता को प्राप्त करने में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आशा है कि यह शासकीय आदेश गर्भ संस्कार अभियान को प्रचण्ड गति देते हुए परम पूज्य गुरूदेव के विचारों को गाँव-गाँव में हर परिवार तक पहुँचाने में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।