हर क्षेत्र में हो रहा है नई पीढ़ी में सद्विचारों और संस्कारों का बीजारोपण
परस्पर समन्वय और सहयोग से सँवरता है दाम्पत्य जीवन
नव विवाहित जोड़ों को सफल वैवाहिक जीवन के सूत्र बताए
बैतूल। मध्य प्रदेश
इस शिविर में भाग ले रहे सभी नवदम्पतियों को औषधीय गुण वाले पौधे भेंट किए गए।
गायत्री परिवार की बैतूल शाखा ने नव विवाहित जोड़ों के सफल वैवाहिक जीवन की कामना के साथ नवदम्पति शिविर का आयोजन किया। 91 जोड़ों ने इस शिविर का लाभ लिया। दाम्पत्य जीवन के स्वर्णिम सूत्रों की व्याख्या करते हुए गायत्री परिवार के डॉ. कैलाश वर्मा, श्री दीपचंद मालवी आदि प्रमुख वक्ताओं ने उन्हें परस्पर समन्वय एवं सहयोग से दाम्पत्य जीवन को सँवारने और उसे स्वर्गोपम बनाने की प्रेरणाएँ दीं। विनोबा वॉर्ड में स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, उप जोन समन्वयक श्री दीपचंद मालवी तथा संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने दीप प्रज्वलन, देवपूजन के साथ किया। गायत्री परिवार भोपाल के प्रशिक्षक दल की मधु श्रीवास्तव, दीप्ति भारद्वाज, राजश्री चौरिया, नम्रता जोशी, लेखा राठौर ने नवदम्पतियों को जीवन जीने की कला सिखाई, परिवार में किस प्रकार से तालमेल के साथ रहना है, यह बताया। पारिवारिक पंचशीलों को अपनाने, वर्तमान समय में पति, पत्नी, बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा, पर्यावरण संवर्धन, व्यसन मुक्ति एवं मोबाइल से दूर रहने आदि विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।