कोटा की दो तहसीलों में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
राजस्थान के कोटा शहर में ज्योति कलश रथयात्रा के भावी आगमन और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्व तैयारी के क्रम में दो तहसीलों में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम लाडपुरा तहसील के कैथून कस्बे में हुआ, जबकि दूसरा दीगोद तहसील के खेड़ली सहरान में संपन्न हुआ। इन दोनों कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों ने आहुतियाँ अर्पित कीं, और यज्ञ से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया। शांतिकुंज के प्रतिनिधि श्री प्रभा शंकर दुबे जी द्वारा कैथून में, और जिला समन्वयक श्री हेमराज पांचाल जी द्वारा खेड़ली सहरान में ज्योति कलश रथयात्रा एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूरी कार्ययोजना साझा की।
सभी उपस्थित लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक था, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देने वाला था।