भा.सं. ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
सम्मानित हुए बच्चे आयोजक एवं शिक्षकों के साथ
उदयपुरवाटी/नीमकाथाना। राजस्थान
जो शिक्षा पेट के लिए पराधीनता सिखाये और मन के लिए विलासिता का आवरण उढ़ाये, वह शिक्षा किस काम की? वास्तविक शिक्षा वह है, जो अपने को सुधारना और दूसरों को सँभालना सिखाये।
उदयपुरवाटी के बीआर मेमोरियल स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 में अग्रणी रहे परीक्षार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार की ओर से उन सभी विद्यार्थियों को गायत्री महामंत्र का दुपट्टा पहनाकर एवं सद्वाक्य के रूप मेंमोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। परीक्षा के आयोजन में विशेष सहयोग करने वाले शिक्षकों एवं प्रतिभागी विद्यालयों के प्राचार्यों का भी अभिनंदन किया गया। विद्यालय संरक्षक श्री किशोरी लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र की संचालिका बीके बहिन सुनीता एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी थे। मंचासीन गणमान्यों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को एक बेहतर इंसान बनाने के लिए समर्पित कार्यक्रम बताया और बच्चों को बहुमूल्य प्रेरणाएँ भी दीं। सर्वोदयी कार्यकर्त्ता श्री बद्रीप्रसाद तंवर ने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक श्री बजरंग लाल सोनी ने परीक्षा के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।