बच्चों को दी जा रही हैं नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणाए
अलवर के श्री हरदेवदास आदर्श उ.मा. विद्यालय में चल रहा कन्या/किशोर कौशल विकास शिविर
अलवर। राजस्थान
गायत्री परिवार,अलवर द्वारा विद्यालयों में कन्या/किशोर कौशल कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 सितंबर को श्री हरदेवदास आदर्श उ.मा. विद्यालय, नेहरू नगर अलवर में कार्यशाला सम्पन्न हुई। कुम्हेर के वरिष्ठ परिजन श्री श्याम सुंदर शर्मा तथा अलवर के चौधरी चरणसिंह ने छात्रों को छोटे-छोटे रोचक कथानकों के साथ चारित्रिक, नैतिक और बौद्धिक विकास के सूत्र प्रदान किए। उन्होंने बच्चों को गुणग्राही बनने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की सशक्त प्रेरणाएँ दी गइर्ं। छात्र एव अध्यापकों ने नशा विरोधी नारे लगाते हुए नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने के संकल्प लिए। संस्था निदेशक श्री अनिल शर्मा जी ने गायत्री परिवार की सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किया।
एक अन्य कार्यशाला
दिनांक 21 सितम्बर को गणपति विहार स्थित ब्राइट बॉय पब्लिक सी. से. स्कूल में कार्यशाला आयोजित हुई। डॉ. सरोज गुप्ता, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती मीता शर्मा तथा श्री मुकेश गुप्ता ने बच्चों को स्वस्थ, बलवान एवं प्रतिभावान बनने की प्रेरणाएँ दीं। उन्हें मोबाईल का सदुपयोग करने, बड़ों का सम्मान करने, घर के कार्यों में माँ का सहयोग करने, जन्मदिन पर एक पौधा रोपने, सूर्योदय से पूर्व उठने, बाजार के दूषित एवं अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों का सेवन न करने, दीपयज्ञ से जन्मदिन मनाने जैसी प्रेरएााएँ दी गइर्ं। विद्यार्थियों ने स्वच्छ एवं सुंदर अलवर अभियान में भागीदारी करते हुए कचरा निर्धारित स्थान पर डालने व सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, उद्यानों को स्वच्छ रखने जैसे संकल्प लिए। प्रधानाचार्य श्री राजेश नरूका ने इन प्रेरणाओं के लिए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया।