सशक्त हो रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार का नशामुक्त भारत अभियान
मद्य निषेध सप्ताह को सफल बनाने में भागीदारी का संकल्प दिलाते शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री जगदीश कुल्मी
म.प्र. में मद्य निषेध सप्ताह, गायत्री परिवार ने नेतृत्व किया
गायत्री परिवार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लगभग 350 कार्यकर्त्ताओं ने मद्य निषेध अभियान में योगदान देने हेतु संकल्प लिए।
सक्रियता का कीर्तिमान रचा
श्री जगदीश कुल्मी जी ने गायत्री परिवार की सक्रियता का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर नशा विरोधी अभियान में गायत्री परिवार की सबसे अधिक भागीदारी है। पिछले वर्ष गायत्री परिवार ने मध्य प्रदेश के 55 जिलों की 402 तहसीलों की 21,151 ग्राम पंचायतों के 54,145 ग्रामों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लाखों लोगों को जागरूक किया और नशामुक्ति के संकल्प दिलाए हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश : महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह मनाया गया। भोपाल में 2 अक्टूबर को सामाजिक न्याय विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं गायत्री परिवार भोपाल के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘नशा भारत छोड़ो’ नारे के साथ प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ हुआ। गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य जोन समन्वयक शान्तिकुञ्ज प्रतिनिधि श्री जगदीश कुल्मी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, गायत्री परिवार के मध्य प्रदेश जोन समन्वयक श्री राजेश पटेल उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती मालती राय ने नशे की बुराई से पीछा छुड़ाने के लिए अच्छे कामों में तन्मयता के साथ जुट जाने, जैसे कि गली-मोहल्ले के मंदिरों में सुबह-शाम आरती में शामिल होना, नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना आदि प्रेरणाएँ दीं। श्री आर. के सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्ततीकरण संभाग भोपाल ने मध्य प्रदेश शासन के द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाये जा रहे प्रशिक्षण एवं अन्य अभियानों की जानकारी दी। श्री अरूण सक्सेना ने नशे से होने वाली हानियों को मूक अभिनय के माध्यम से बखूबी प्रस्तुत किया। गायत्री परिवार ने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आकर्षक प्रदर्शनी लगाई थी। इसमें इस बुरी लत से बचने और पीछा छुड़ाने के प्रभावशाली उपाय के रूप में गायत्री उपासना, साधना को दर्शाया गया था। मद्य निषेध सप्ताह के उद्घाटन समारोह में धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की दीदी बी.के. नीता सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन श्री रमेश नागर ने किया।