जब देश की आधी कमाई नशे पर बर्बाद हो रही हो, तो विकसित राष्ट्र का सपना कैसे सच होगा?
देवास। मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में गाँधी जयन्ती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर 2024 तक की तिथियों में मनाए जा रहे नशामुक्ति सप्ताह के अंतर्गत भागीदारी करते हुए गायत्री परिवार की देवास शाखा ने गायत्री शक्तिपीठ से लेकर गजरा गेट चौराहा, चामुंडा नगर, कृष्णा नगर, आदर्श नगर से लगती हुई कॉलोनियों में नशामुक्ति रैली निकाली, जिसका समापन गायत्री शक्तिपीठ पर आकर हुआ। गायत्री शक्तिपीठ द्वारा संचालित बाल संस्कारशाला के बच्चों ने इसमें भाग लेते हुए बड़े जोश और उल्लास के साथ व्यसनमुक्ति के नारे लगाये। इन नन्हें मुन्नों के हाथों में नशाबंदी संबंधी वाक्यों की तख्तियों ने आमजनों को बहुत प्रभावित किया। युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक श्री प्रमोद निहाले और वरिष्ठ जन श्री सुभाष जैन ने आमजनों से देश के एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में व्याप्त नशे रूपी महामारी को मिटाने में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने पूछा कि जब देश की आधी
कमाई नशे पर बर्बाद हो रही हो तो हम सभ्य, सुशिक्षित विकसित राष्ट्र का स्वप्न देखने वाले वीर बलिदानियों की आशा-आकांक्षाओं पर कैसे खरा उतर पाएँगे? इस नशा मुक्ति रैली में सर्वश्री कांतिलाल पटेल, लक्ष्मण पटेल, राजेंद्र मुकाती, देवकरण कुमावत, मंजू पटेल, दिलीप सोलंकी, टीना सोलंकी, हजारीलाल चौहान, सालिग्राम सकलेचा, सुरेंद्र दुबे का विशेष योगदान रहा।
अमलतास अस्पताल में नशामुक्ति का संकल्प
देवास शाखा ने नगर से 10 किलोमीटर दूर अमलतास अस्पताल में नशाबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई युवाओं ने नशे से दूरी बनाने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार के परिजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशे की लत छुड़ाने तथा उससे बचने के लिए बड़े महत्त्वपूर्ण सूत्र बताए। श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव और प्रभा पोतदार ने कहा कि गायत्री मंत्र किसी धर्म विशेष का मंत्र नहीं है, यह आत्मबल बढ़ाने वाला और सद्बुद्धि जगाने वाला मंत्र है। आप गायत्री मंत्र का प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक जप करते हैं तो यह आपको नशे की लत छुड़ाने में बहुत मदद देगा।