417 ग्राम पंचायतों में जनजागरण पर हुआ मंथन्
417 ग्राम पंचायतों में जनजागरण पर हुआ मंथन्
बड़वानी । मध्य प्रदेश
बड़वानी में गायत्री परिवार जिला संगठन इस वर्ष प्रत्येक तहसील में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं हर पंचायत में 5 कुण्डीय एवं 9 कुण्डीय यज्ञ सम्पन्न कराने जा रहा है। सेंधवा में होने जा रहे 24 कुण्डीय यज्ञ का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इसमें जिले की प्रत्येक पंचायत में कार्यक्रमों के आयोजन तथा प्रयाज, अनुयाज की योजना पर मंथन हुआ। बड़वानी जिले की कुल 417 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इनमें यज्ञ के साथ दीवार लेखन,गायत्री मंत्र लेखन अभियान, स्वाध्याय, व्यसन मुक्ति अभियान, नारी जागरण, ग्राम स्वच्छता, वृक्षारोपण कर मंडल गठन के अभियान और कार्यक्रम चलाये जायेंगे। सेंधवा में आयोजित भूमिपूजन में इन कार्यों के संपादन हेतु परिजनों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गइर्ं और कार्यक्रम संचालन के लिए 6 टोलियाँ बनाई गइर्ं। 8 दिसम्बर को इंदौर में इन टोलियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अखण्ड ज्योति की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में इस शृंखला में पूज्य गुरूदेव के विचारों के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अखण्ड ज्योति, युग निर्माण योजना और जनसंपर्क के सशक्त आधार पाक्षिक प्रज्ञा अभियान घर-घर पहुँचने लगें, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।