भासंज्ञाप में शामिल हुए असम के 20 विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी
गुवाहाटी। असम
असम राज्य में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इकाई ने 7 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर कामरूप मण्डल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। गत वर्ष कामरूप मण्डल के 20 विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
पुरस्कार समारोह मालीगाँव के नेताजी विद्यापीठ रेलवे सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिन्हा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने नवोदित पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत और उसके उत्कृष्ट मूल्यों से परिचित कराने वाले गायत्री परिवार के इस अनूठे प्रयास की सराहना की।
परीक्षा का आयोजन श्री निर्मल अग्रवाल और श्री राजेश तायल के मार्गदर्शन में हुआ। वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को पदक और नकद पुरस्कार दिए गए। प्रतिभागी विद्यालयों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ताशी तायल ने किया।