चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर
अलवर। राजस्थान
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा अलवर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ करौली कुंड अलवर पर 31 मार्च 2024 को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन माननीय वन मंत्री राजस्थान सरकार श्री संजय शर्मा जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं। इससे पूर्व मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी श्रीमती सरोज गुप्ता ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
डॉ. रजत गुप्ता (न्यूरो फिजि.), डॉ. प्रवीण शर्मा (जनरल फिजि.), डॉ. अभिषेक खंडेलवाल (हड्डी रोग), डॉ. दीक्षा गुप्ता (नाक कान गला रोग), डॉ. सोनम चौधरी (चर्म रोग), डॉ. चंद्र शेखर शर्मा (यूरोलॉजिस्ट) और डॉ. पल्लवी जैन (फिजियोथेरॉपिस्ट) ने सेवाए प्रदान कीं। 255 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क प्रदान की गई। सभी जाँच भी नि:शुल्क की गई।
शिविर में कुल 78 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें 17 युवाओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। पार्थ गुप्ता ने 33वीं बार, पवन अरोड़ा व नितिन शर्मा ने 41वीं बार, आकाश सोनी ने 31वीं बार, खंडेलवाल सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम बड़ाया ने 28वीं बार रक्तदान किया। गायत्री परिवार के रक्तदान शिविरों में 5 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके 30 रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।