नजीबाबाद जोन के अंतर्गत आने वाले जनपदों में से कुछ जनपदों से व्यसन मुक्ति अभियान
नजीबाबाद,उत्तरप्रदेश
परम् पूज्य गुरुदेव एवं वन्दनीय माता जी के सूक्ष्म संरक्षण, आ डाॅ चिन्मय पंडया जी, प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शान्ति कुण्ज हरिद्वार के निर्देशन तथा स्थानीय स्तर पर श्री डी. पी. सिंह, जोन समन्वयक नजीबाबाद, डा, दीपक जी स्थानीय जोन समन्वयक, नजीबाबाद, श्री पुखराज सिंह जिला समन्वयक बिजनौर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जनपद बिजनौर में व्यसन मुक्ति अभियान की प्रगति
/प्रयास निम्नवत है। 1आप से प्राप्त निर्देश के क्रम में दिनांक 24-1०-२०२३ को ग्राम -धर्म पुरा एवं दुर्गा विहार धामपुर में व्यसन मुक्ति रैली आयोजित 2-25-01-2024 को गायत्री शक्ति पीठ नजीबाबाद में नौ कुण्डीय यज्ञ के उपरांत नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विशाल रैली सम्पन्न। 3-18-04-2024 को श्री राम नवमी के अवसर पर अन्य हिन्दू संगठनों के साथ कलश यात्रा एवं व्यसन मुक्ति रैली सम्पन्न। 4-20-04-2024 को ग्राम मुबारक पुर में घर -घर सम्पर्क किया गया तथा छोटी- छोटी गोष्ठी की गयी। ग्राम वासियों के उत्साह एवं सहयोग को देखते हुऐ इस गांव को नशा मुक्त करने का लक्षय लिया गया तथा ग्राम के नशा करने वालो की सूची तैयार की गयी तथा दिनांक 05-05-2024 को ग्राम स्तरीय पांच कुण्डीय यज्ञ, नशा मुक्ति संकल्प कराने का कार्यक्रम बना। इससे पूर्व ग्राम में 2-3-4-05-2024 को ग्राम में मुख्य मार्गो पर नश उन्मूलन सद्वाक्य फ्लैक्स लगाये गये। एक टोली द्वारा ढपली एवं माइक से प्रचार किया गया। 5- दिनांक 5-05-2024 को ग्राम में सामूहिक पांच कुण्डीय यज्ञ वरिष्ठ बहन श्रीमति मंजू शर्मा , कामायनी शर्मा, नीरा अग्रवाल की टोली द्वारा संगीत मय महा यज्ञ सम्पन्न कराया तथा शराब, कबीर, बीड़ी, ड्रम्स से होने वाले नुकसान बताये। ग्राम वासियों द्वारा सराहा गया तथा प्रत्येक रविवार को घर-घर यज्ञ एवं नशा मुक्ति संकल्प चल रहा है।