शिक्षण संस्थानों में वाङ्मय स्थापना अभियान
उत्तर प्रदेश लखनऊ।
गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञानयज्ञ अभियान के अन्तर्गत बाबू युगराज सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल मलेसेमऊ, गोमती नगर विस्तार लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में युगऋषि द्वारा रचित वाङ्मय के सम्पूर्ण 79 खण्डों की स्थापना हुई। दिनांक 18 जुलाई को यह साहित्य गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्त्ता श्री अभिनेश कुमार वर्मा एवं श्रीमती रीना वर्मा ने अपनी पुत्री के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भेंट किया। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा, संस्थान के उप प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती ऊषा सिंह ने अपने विचार रखे। प्राचार्य सुश्री कमला यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 25 जुलाई को एस.आर.वी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल गौरव विहार, गोमती नगर लखनऊ में परम पूज्य गुरूदेव द्वारा रचित सम्पूर्ण वाङ्मय की स्थापना की गई। गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञानयज्ञ अभियान के अन्तर्गत शाखा के सक्रिय कार्यकर्त्ता श्री जे.बी. श्रीवास्तव एवं रेणुका श्रीवास्तव ने अपने पूर्वजों की स्मृति में यह साहित्य भेंट किया है। संस्थान के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतीश चन्द्र तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।