प्रशिक्षण शिविर : वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना का निर्धारण
मध्य जोन प्रभारी श्री राजेश पटेल प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए
गायत्री परिवार खरगोन ने दिनांक 24 अगस्त को वृक्षतीर्थ मेहरजा में जिला स्तरीय संगठनात्मक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर 2024-25 की कार्ययोजना सुनिश्चित की। इसके अनुसार आगामी दिनों में जिले में 5 कुण्डीय, 9 कुंडीय और 24 कुण्डीय यज्ञों के कुल 137 कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इसके अलावा जिले में 30 प्रशिक्षण शिविर, 10 पाठक सम्मेलन, 10 कन्या कौशल शिविर एवं 10 नारी जागरण सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक पंचायत स्तर पर चनात्मक आन्दोलनों को गति देने पर भी विचार-विमार्श हुआ। गुना उपजोन प्रभारी श्री महेश केवट, ओंकारेश्वर उपजोन प्रभारी श्री पन्नालाल बिरला तथा मध्य प्रदेश जोन प्रभारी श्री राजेश पटेल ने कार्यकर्त्ता के गुणों की व्याख्या करते हुए व्यक्तित्व में विनम्रता और कर्मठता को बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी। श्रीमती संगीता विष्णोले ने बाल निर्माण आन्दोलन और श्री बी.एस. मंडलोई ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संबंधी योजनाओं पर प्रकाश डाला। आरंभ में जिला संयोजक श्री जोगीलाल मुजाल्दे ने स्वागत भाषण दिया। शिविर की अध्यक्षता श्री लक्ष्मण पटेल ने और संचालन श्री योगेश पाटीदार ने किया।