शरद पूर्णिमा : गंगातट की सफाई और दीपयज्ञ
कोलकाता। प. बंगाल
अखिल विश्व गायत्री परिवार कोलकाता की टीटागढ़, बैरकपुर शाखा गंगा स्वच्छता और वृक्षारोपण का नियमित अभियान चला रही है। शाखा द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा के दिन किसी न किसी गंगातट की सफाई की जाती है। इसी क्रम में शरद पूर्णिमा, 28 अक्टूबर को कोलकाता के टीटागढ़ ग्लासकल गंगा घाट पर बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के अंत में दीप यज्ञ एवं गंगा आरती का उत्साहवर्धक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंडल संचालक श्री दिनेश कुमार सिंह के अनुसार पूरे कार्यक्रम में श्री श्री शम्भु नाथ मंदिर परिचालन समिति के सदस्यों, स्थानीय पार्षद, पूर्व पार्षद एवं टीटागढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष सहित कई समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी रही। टीटागढ़, बैरकपुर, कोलकाता से सम्बद्ध गायत्री परिवार की एक शाखा सिमरी बक्सर (बिहार) में भी इसी प्रकार का स्वच्छता अभियान चलाती है। शरद पूर्णिमा के दिन वहाँ के सिमरी केशोपुर कालिका राय बगीचा गंगा घाट पर स्वच्छता एवं गंगा आरती का क्रम सम्पन्न हुआ।