गायत्री शक्ति पीठ सांगोद में तहसील स्तरीय बैठक: ज्योति कलश यात्रा का आगाज़ और नशा मुक्ति का संकल्प
सांगोद जिला कोटा राजस्थान रविवार को गायत्री शक्ति पीठ सांगोद पर एक महत्वपूर्ण तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शान्ति कुन्ज हरिद्धार से पधारे पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन प्रदान किया।प्रभाशंकर जी दुबे और जिला समन्वयक हेमराज पांचाल ने ज्योति कलश यात्रा के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा गुरुदेव के संकल्पों और वन्दनीया माता जी भगवती देवी शर्मा के 2026 में होने वाले जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में निकाली जा रही है।यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन-जन में सद्विचारों का प्रकाश फैलाना, पर्यावरण संवर्धन, नारी जागरण और नशा मुक्ति का सन्देश देना है। सभी प्रतिभागियों को "हम बदलेंगे-युग बदलेगा" के उद्घोष को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी दिलाया गया।इस बैठक में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 40 गांवों के प्रतिनिधि शामिल थे। सांगोद नगर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए एक-एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का भी आग्रह किया गया।
इस बैठक का उद्देश्य सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना और सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम उठाना था।