हर क्षेत्र में अपार सफलता और लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं कन्या/किशोर कौशल शिविर
350 कन्याओं ने प्रशिक्षण लिया, नीम के पेड़ व मंत्र लेखन पुस्तिकाएँ बाँटीं
जोधपुर। राजस्थान
विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, जोधपुर में दिनांक 24 से 27 मई की तिथियों में जिला स्तरीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र से आई लगभग 350 कन्याओं ने भाग लिया। शिविर सम्पन्न कराने शान्तिकुञ्ज से श्रीमती वर्षा ठाकुर एवं श्रीमती विता भागबोले की टोली पहुँची। उन्होंने कन्याओं को दैनंदिन जीवन में गायत्री उपासना, यज्ञ के समावेश से उसे कैसे शानदार बनाया जाए, इस संदर्भ में विस्तृत मार्गदर्शन किया। सोशल मीडिया और मोबाइल का सकारात्मक उपयोग, व्यसन, फैशन जैसे विषयों की भी चर्चा हुई। कन्याओं को 500 नीम के पेड़, गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिकाएँ, गायत्री चालीसा व अन्य साहित्य दिया गया। जिला समन्वयक श्री जे.पी. शर्मा और श्री सोहनलाल पटेल के अनुसार जोधपुर के महिला मण्डल ने इस शिविर की सफलता के लिए अथक प्रयास किए। घर-घर, स्कूल- स्कूल जाकर उन्होंने कन्याओं को शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सभी के समन्वित पुरूषार्थ की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। आत्मरक्षा के गुर सिखाये बूंदी। राजस्थान गायत्री परिवार ट्रस्ट बूंदी द्वारा दिनांक 11 से 16 जून की तिथियों में पाँच दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेहा कसेरा ने आत्मरक्षा के गुर सिखाये। श्री विष्णु दत्त दाधीच ने प्रज्ञायोग का प्रशिक्षण दिया। निकिता चतुर्वेदी ने सतत लक्ष्य की ओर बढ़ने का आत्मविश्वास जगाया और डॉ. पारूल सोनी ने स्वास्थ्य रक्षा के सूत्रों से अवगत कराया। बेटियों को दीपयज्ञ के माध्यम से जन्मदिन मनाने का प्रशिक्षण दिया गया। मेंहदी, निबंध आदि विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी हुाई।